ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और दिग्गज तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 6 विकेट झटकते हुए न सिर्फ विपक्षी टीम की पारी तहस-नहस कर दी, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए।
दूसरे दिन बदली खेल की तस्वीर
दूसरे दिन जब दक्षिण अफ्रीका की टीम संभलती नजर आ रही थी, तब कमिंस ने अपनी सटीक गेंदबाजी से मैच की दिशा ही बदल दी। पहले सत्र में उन्होंने टेम्बा बावुमा को पवेलियन लौटाया, जबकि दूसरे सत्र में उन्होंने एक ही ओवर में काइल वेरेयना और मार्को यानसन को आउट कर मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत कर दी। उन्होंने पारी के अंतिम विकेट के रूप में कगिसो रबाडा को आउट कर न केवल छह विकेट पूरे किए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के 148 वर्षों के इतिहास में नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।
लॉर्ड्स में रचा नया रिकॉर्ड
कमिंस ने इस मुकाबले में 18.1 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट लिए और लॉर्ड्स में एक पारी में छह विकेट लेने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए। इससे पहले लॉर्ड्स में किसी विदेशी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के डेनियल वेट्टोरी के नाम था, जिन्होंने 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा, कमिंस ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। इस प्रदर्शन के साथ कमिंस का नाम लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले कप्तानों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गया है।