पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।
राजस्थान की मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी
राजस्थान के यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। यशस्वी ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद आउट हो गए। वैभव भी 15 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान की पारी के दौरान संजू सैमसन और रियान पराग ने भी प्रयास किया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई।
- ध्रुव जुरेल की फाइटिंग पारी
राजस्थान के ध्रुव जुरेल ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया और 31 गेंदों में 53 रन बनाए। हालांकि, अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत थी, लेकिन मार्को यानसेन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए जुरेल और हसरंगा को आउट कर दिया। पंजाब के हरप्रीत बरार ने तीन विकेट चटकाए, जबकि यानसेन और अजमातुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए।
वढेरा और शशांक का दमदार प्रदर्शन
पंजाब के लिए नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अर्धशतक जमाए। वढेरा ने 37 गेंदों पर 70 रन बनाए, जबकि शशांक ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके। दोनों की आक्रामक पारियों ने पंजाब को 200 से अधिक के स्कोर तक पहुंचाया।
राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
इस हार के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। 13 मैचों में 10 हार के साथ वे तालिका में नौवें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ के करीब है।