रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 की शुरुआत तो बेहद खराब की थी लेकिन अब इस दिग्गज का बल्ला चल पड़ा है. रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 53 रनों की पारी खेली. रोहित ने सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया और उनका ये सीजन में तीसरा अर्धशतक है. रोहित ने अपनी इस पारी के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया. आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने क्या मुकाम हासिल किया है.

रोहित शर्मा का कमाल

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन पूरे कर लिए. वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं जिसने एक फ्रेंचाइजी के लिए 6000 से ज्यादा रनों का आंकड़ा छुआ है. उनसे पहले विराट कोहली का नंबर आता है तो आरसीबी के लिए 8871 रन बना चुके हैं.

रंग में आए रोहित

रोहित शर्मा पहले पांच मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे लेकिन पिछले चार मैचों में इस खिलाड़ी ने तीन अर्धशतक लगा दिए हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 76*, 70, 12, 53 रनों की पारी खेली है. रोहित शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ आगाज तो धीमा किया लेकिन पिच पर सेट होने के बाद उन्होंने अपने स्ट्रोक्स खेले. उन्होंने जोफ्रा आर्चर और तीक्षणा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और ओपनर रायन रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की.

दूसरे ओवर में रहे लकी

वैसे रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में काफी लकी साबित हुए. फजलहक फारूकी की गेंद पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. लेकिन रोहित ने आखिरी एक सेकेंड में रिव्यू लिया और ये खिलाड़ी बाल-बाल बच गया क्योंकि फारूकी की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. इस तरह से रोहित को जीवनदान मिला और उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया.