भारतीय क्रिकेट की पहचान और विश्व रिकॉर्डों के बादशाह माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लंबे समय तक क्रिकेट के शिखर पर अजेय समझा जाता रहा है। लेकिन आधुनिक युग के बल्लेबाजों की रफ्तार अब कुछ ऐसे ऐतिहासिक आंकड़ों को चुनौती दे रही है, जिन्हें कभी अटूट माना जाता था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जो रूट की तेज़ तर्रार फॉर्म ने इस बहस को और तेज कर दिया है कि क्या मास्टर ब्लास्टर के बड़े रिकॉर्ड जल्द नए हाथों में होंगे।

भारत में वनडे रन — सचिन का रिकॉर्ड दबाव में

भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में देश में 6,976 रन बनाए। हालांकि पीछे से विराट कोहली तेजी से इस आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं। कोहली अब तक 6,562 रन जोड़ चुके हैं और उनकी फिटनेस व स्थिर फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि यह रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रहेगा।
रोहित शर्मा भी 4,938 रनों के साथ दौड़ में हैं और 2027 तक खेलने की स्थिति में वे भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं।

कोहली की नज़र ‘100 शतकों’ के पर्वत पर

विराट कोहली हाल के महीनों में लगातार रन बना रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट जगत को अपनी काबिलियत दिखाई।
विराट पहले ही वनडे में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं और उनके कुल अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या अब 84 पहुंच गई है—अर्थात 100 के जादुई आंकड़े से मात्र 16 दूर।

हालांकि कोहली अब केवल सीमित प्रारूप खेल रहे हैं और भारत आने वाले वर्षों में ज्यादा वनडे नहीं खेलेगा, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और रनों की भूख इस सपने को जिंदा रखे हुए है।

करियर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 100

  • विराट कोहली – 84

  • रिकी पोंटिंग – 71

  • कुमार संगकारा – 63

  • जैक कैलिस – 62

  • जो रूट – 58

टेस्ट में भी तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में

वनडे के अलावा टेस्ट में भी सचिन के ऐतिहासिक 51 शतकों को चुनौती मिल रही है। इंग्लैंड के जो रूट इस सूची में 40 शतकों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और फिलहाल केवल कैलिस (45) और पोंटिंग (41) उनसे आगे हैं।
रूट की फॉर्म पिछले दो वर्षों में बेहद शानदार रही है। जनवरी 2023 से अब तक उन्होंने 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो क्रिकेट पंडितों का मानना है कि रूट अगले कुछ वर्षों में सचिन तक पहुंच सकते हैं—शायद उनसे आगे भी निकल जाएं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 51

  • जैक कैलिस – 45

  • रिकी पोंटिंग – 41

  • जो रूट – 40

  • कुमार संगकारा – 38

  • स्टीव स्मिथ – 36