गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक नया मुकाम हासिल किया है। वह लगातार रन बना रहे थे, लेकिन अब उनका विकेट लेना मुश्किल ही नहीं, बल्कि लगभग नामुमकिन हो चुका है। शुक्रवार, 2 मई को खेले गए मुकाबले में सुदर्शन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी का परिचय दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने शमी के ओवर में 5 चौके जड़कर उन्हें बुरी तरह परास्त किया। इसके साथ ही, सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की आक्रामक साझेदारी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, सुदर्शन का बल्ला खासतौर पर आग उगल रहा था और उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ कहर बरपाया।
शमी के ओवर में सुदर्शन ने पहले ही गेंद पर चौका मारा, और फिर अगली चार गेंदों पर लगातार चौके जड़े। इस ओवर में कुल 5 चौके जमा कर उन्होंने शमी की धज्जियां उड़ा दीं। इसके बाद, हर्षल पटेल के खिलाफ भी सुदर्शन ने समान हमला किया, चार गेंदों पर लगातार चौके मारे और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सुदर्शन ने पावरप्ले के दौरान महज 20 गेंदों में 45 रन बना डाले। हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन पर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने आईपीएल की 35वीं पारी में 1500 रन पूरे कर सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छुआ। साथ ही, सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन महज 54 पारियों में पूरे कर लिया, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसने उन्हें सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह आंकड़ा 59 पारियों में हासिल किया था।