विशाखापत्तनम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज में विजयी पलड़ा बढ़ाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पूरे 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। भारत ने यह लक्ष्य 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर पूरा किया।
शेफाली वर्मा का धमाका
शेफाली वर्मा ने पहले ही ओवर से आक्रामक शुरुआत की और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी रहीं। उन्होंने केवल 42 गेंदों में 79 रन नाबाद बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन से टीम को आसानी से जीत हासिल हुई। इस पारी के साथ ही शेफाली ने भारत की टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी मिताली राज को पीछे कर दिया।
मंधाना का बल्ला शांत
शेफाली की जोड़ीदार स्मृति मंधाना लगातार तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और केवल छह रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी जगह आई जेमिमा रोड्रिग्स ने शेफाली का साथ दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया, हालांकि वह नौ रन बनाकर आउट हुईं।
रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी ने खोला मार्ग
भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वापसी कर रही रेणुका ने चार और दीप्ति ने तीन विकेट झटके। इस प्रदर्शन से श्रीलंका का शीर्षक्रम जल्द ही समेट दिया गया। श्रीलंकाई कप्तान चामरी अट्टापट्टू (3) और हसिनी परेरा (25) ने शुरुआत अच्छी दी, लेकिन दीप्ति ने अट्टापट्टू को पांचवें ओवर में आउट कर संतुलन बिगाड़ दिया। इसके बाद रेणुका ने हसिनी और हर्षिता समाराविक्रमा को पवेलियन भेजा।
दीप्ति शर्मा ने टी20 रिकॉर्ड बराबरी की
तीन विकेट लेने के साथ ही दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट की बराबरी कर ली। दोनों के नाम अब 151-151 विकेट दर्ज हैं। पाकिस्तान की निदा डार दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 144 विकेट हैं।