टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश के बाहर होने के विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी सामने आ गए हैं। अफरीदी ने ICC के इस फैसले की आलोचना करते हुए उसकी निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से अपने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका
ICC ने 23 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 24 घंटे की समय सीमा दी थी कि वह तय करे कि टीम निर्धारित समय पर भारत पहुंचेगी या नहीं। समय सीमा के भीतर कोई पुष्टि न मिलने पर ICC ने स्कॉटलैंड को बांग्लादेश का प्रतिस्थापन घोषित कर दिया। इस कदम से पाकिस्तान में नाराजगी फैली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी इस फैसले पर असंतोष जताया था, और अब शाहिद अफरीदी ने भी इस विवाद में अपनी राय दी है।
अफरीदी ने ICC के निर्णय को बताया निराशाजनक
अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश को बाहर करना निराशाजनक है। उन्होंने ICC की दोहरे मापदंड की आलोचना की और कहा कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत को दुबई में मैच खेलने की अनुमति मिली थी, जबकि बांग्लादेश के मामले में सुरक्षा के कारण वही समझ दिखाने को तैयार नहीं है। अफरीदी ने कहा कि वैश्विक क्रिकेट प्रशासन की नींव निष्पक्षता और स्थिरता पर टिकी है, और खिलाड़ियों व उनके प्रशंसकों का सम्मान किया जाना चाहिए।
स्कॉटलैंड को मिली अचानक जगह
बांग्लादेश बाहर होने के बाद सबसे बड़ा फायदा स्कॉटलैंड को हुआ, जिसे टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं किया गया था। ICC के निर्णय के बाद स्कॉटलैंड ने पुष्टि की है कि वह टी20 विश्व कप में भाग लेगी और भारत की यात्रा करने के लिए तैयार है।