सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हराकर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। यह मैच सोमवार को खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवा कर 205 रन बनाए। इसके जवाब में, हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाकर जीत हासिल की। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 59 रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिए, जबकि विलियम ओरुर्के और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
हैदराबाद की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही। अथर्व ताइडे 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने 35 गेंदों में 82 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें दिग्वेश राठी ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशान किशन को हेनरिक क्लासेन का साथ मिला और दोनों ने 41 रन जोड़े। किशन 28 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्लासेन ने 47 रन की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस 32 रन बनाकर हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए। अनिकेत वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी पांच-पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की पारी
लखनऊ की शुरुआत शानदार रही, जब मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई, जिसे हर्ष दुबे ने तोड़ा। मार्श 39 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने मार्करम को बोल्ड किया, जो 38 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ सात रन पर आउट हो गए। आयुष बडोनी, अब्दुल समद और शार्दुल ठाकुर क्रमशः तीन, तीन और चार रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप छह रन बनाकर और रवि बिश्नोई बिना कोई रन बनाये नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने दो विकेट, जबकि हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।