दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की धारदार गेंदबाजी के सहारे भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रन से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सफलता दर्ज की। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, जिसके बाद मैच को 49-49 ओवर का रखा गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत संभली रही। आरोन जॉर्ज ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 85 रन बनाए, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रन का अहम योगदान दिया। भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। शुरुआती झटकों के बाद हुजैफा एहसान ने एक छोर से संघर्ष करते हुए 70 रन बनाए और अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया। कनिष्क चौहान ने एहसान को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर विराम लगा दिया। पूरी टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने तीन-तीन विकेट झटके। किशन कुमार सिंह को दो सफलता मिली, जबकि खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। मजबूत गेंदबाजी के दम पर भारत ने मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।