भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार पारी के दम पर अंडर-19 टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों से करारी मात दी। भारत ने 50 ओवर में छह विकेट पर 433 रन बनाए, जिसमें सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर नौ चौके और 14 छक्के की मदद से 171 रन ठोके। इसके अलावा आरोन जॉर्ज और विहान मलहोत्रा ने क्रमशः 69-69 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया।
जवाब में यूएई की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 199 रन ही बना सकी। टीम कभी भी भारत के खिलाफ दबदबा बनाने में कामयाब नहीं हुई। यूएई की ओर से उदिश सुरी ने 106 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाये, जबकि पृथ्वी मधु ने 50 रन जोड़े। भारत की गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन ने दो विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, खिलान पटेल और विहान मलहोत्रा ने एक-एक विकेट लिया।
यूएई ने शुरुआती झटकों के बावजूद 53 रन तक छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद सुरी और मधु ने सातवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर टीम के हार के अंतर को कम किया। अंततः सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी और भारत की संतुलित गेंदबाजी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई।
वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की पारी रिकॉर्डतोड़ रही। यह युवा वनडे में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे बड़े स्कोर के रूप में दर्ज हुई। इससे पहले अंबाती रायुडु ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 177 रन बनाए थे। सूर्यवंशी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गेंदबाजों की स्थिति का जायजा लिया और 30 गेंदों में अर्धशतक तथा 56 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने जॉर्ज के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की और 33वें ओवर में आउट हुए।