इंदौर के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जर्सी पहनते नजर आएंगे। उन्हें इस सीजन की नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इंदौर के ही खिलाड़ी रजत पाटीदार इस टीम के कप्तान हैं।

पिछले सीजन में वेंकटेश केकेआर का हिस्सा थे और उन्हें 23 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि इस बार उनकी बोली काफी कम रही, जिससे उन्हें नीलामी में 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पिछली बार उनके प्रदर्शन के मुकाबले इस बार उनकी फॉर्म कमजोर रही; 2025 में 11 मैचों में उन्होंने केवल 142 रन ही बनाए थे।

वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर हैं, बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम-तेज गेंदबाजी करते हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर 1994 को हुआ था और वे मध्य प्रदेश टीम का अहम सदस्य हैं।

केकेआर से आरसीबी तक का यह बदलाव उनके करियर के लिए नया अध्याय साबित होगा। वेंकटेश ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था; 2021 में दस मैचों में उन्होंने 350 से अधिक रन बनाए थे।

इसी नीलामी में मध्य प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों की भी चर्चा रही। शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा। इंदौर के पांच खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने रिटेन किया। आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने, अरशद खान को गुजरात टाइटंस ने, अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने और माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया।