आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार के लोग इस बार बदलाव के मूड में हैं। उनका कहना है कि मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से जनता नाराज है और भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन ने लोगों को परेशान कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी घोषणाओं की नकल कर जनता को भ्रमित कर रही है।

तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीविका CM (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका वेतन बढ़ाकर 30,000 रुपए प्रति माह किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने के बाद जीविका दीदियों के लिए ब्याज माफ किया जाएगा और अगले दो वर्षों तक उन्हें ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक जीविका दीदी को 2,000 रुपए का अतिरिक्त भत्ता और 5 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा भी दिया जाएगा।

आरजेडी नेता ने आर्थिक न्याय पर जोर देते हुए अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने BETI योजना का विवरण दिया, जिसमें B का मतलब बेनिफिट, E एजुकेशन, T ट्रेनिंग और I इनकम है। इसका उद्देश्य बिहार की बेटियों के जीवन के हर चरण में उन्हें लाभ और अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा MAA योजना के तहत मकान, अन्न और आमदनी से जुड़ी सुविधाएं दी जाएंगी।

महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है और सभी सवालों के जवाब आने वाले समय में स्पष्ट किए जाएंगे।