पटना। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पटना साहिब स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 19 दिसंबर, 2025 से 2 जनवरी, 2026 तक 38 प्रमुख ट्रेनों का दो मिनट का विशेष ठहराव सुनिश्चित किया है। इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पटना साहिब गुरुद्वारा आने की उम्मीद है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस अवधि में पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, महाराणा प्रताप अनन्या एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस और गरीबरथ एक्सप्रेस सहित कुल 38 ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोका जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ठहराव से श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा तक सुरक्षित और आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
रेलवे ने सभी ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय पहले से निर्धारित कर यात्रियों को सूचना देने का काम पूरा कर लिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और ठहराव का लाभ उठाएं।
मुख्य ट्रेनों का ठहराव समय (चयनित उदाहरण):
-
12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस: 23:57–23:59 बजे
-
12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस: 23:57–23:59 बजे
-
14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस: 22:59–23:01 बजे
-
15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस: 02:27–02:29 बजे
-
12333 हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस: 03:26–03:28 बजे
-
22213 शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस: 05:05–05:07 बजे
रेलवे ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान अपने टिकट और सामान का ध्यान रखें और स्टेशन पर सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। इस विशेष व्यवस्था से पटना साहिब गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सुविधाजनक अनुभव मिलने की उम्मीद है।