बिहार के सिवान जिले से चुनावी माहौल के बीच बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। दरौंदा थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की हत्या की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार बुधवार देर रात किसी मामले की जांच के सिलसिले में गए हुए थे। लौटते समय अपराधियों ने दरौंदा थाना क्षेत्र के बसवा नवका टोला के पास उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह झाड़ियों में उनका शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान एसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की। घटना स्थल के पास उनकी बाइक भी सड़क किनारे खड़ी मिली।

बताया जाता है कि अनिरुद्ध कुमार करीब डेढ़ साल से दरौंदा थाने में पदस्थ थे। उनका शव थाने से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद सिवान के एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ भी जारी है।

इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग को झकझोर दिया है बल्कि चुनावी दौर में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।