दरभंगा | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर के लिए समर्थन मांगा और कहा कि मिथिला की जनता इस बार भी एनडीए को पूर्ण बहुमत से जिताएगी।

सभा की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि वे मिथिला की धरती को नमन करते हैं, जिसने देश को ज्ञान, संस्कृति और संगीत की अनमोल धरोहर दी है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिलांचल का सम्मान बढ़ाया है।”


“लालू-राबड़ी ने किए घोटाले, बिहार में नहीं लौटेगा माफिया राज”

गृह मंत्री ने मंच से राजद (RJD) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी ध्यान रखें — प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। दिल्ली में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश कुमार। लालू-राबड़ी राज में सिर्फ घोटाले हुए — चाहे ‘लैंड फॉर जॉब’ हो या बाढ़ राहत घोटाला।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने भी अपने कार्यकाल (2004–2014) में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए।


“युवा और बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली मैथिली ठाकुर भाजपा की पहचान”

अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा युवाओं और प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ाया है। “लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन भाजपा परिवारवाद में विश्वास नहीं रखती। हमने बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट देकर युवाओं पर भरोसा जताया है।”


“दरभंगा में एम्स, मेट्रो और आधुनिक विकास की नई दिशा”

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से दरभंगा में एम्स का निर्माण, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन सेवाएं, और दरभंगा मेट्रो की शुरुआत की दिशा में काम हो रहा है।
उन्होंने कहा, “कमला नदी पर नया पुल, शोभन बायपास, और पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे बिहार को नई रफ्तार देंगे। पीएम मोदी की योजनाओं से अब तक 44 लाख घर बन चुके हैं और 20 लाख और स्वीकृत हैं।”


“पीएफआई पर कार्रवाई से साबित – मोदी सरकार आतंकवाद पर सख्त”

अमित शाह ने कहा कि पीएफआई को केवल मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर जेल भेजा, जबकि पिछली सरकारें चुप रहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लालू या राहुल गांधी की सरकार बनी, तो “जेल में बंद पीएफआई कार्यकर्ताओं को छोड़ा जाएगा।”


जनता से की अपील

गृह मंत्री ने अंत में कहा, “दरभंगा की जनता ने पिछली बार 10 में से 9 सीटें एनडीए को दी थीं। इस बार सभी 10 सीटें हमें मिलनी चाहिए। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।”
उन्होंने भरोसा जताया कि मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर की जीत से पूरा बिहार गर्व महसूस करेगा।