बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है और एनडीए ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 29 अक्टूबर को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

शाह की यह सभा बेला पोहद्दी मैदान में आयोजित होगी, जहां वे अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर सहित दरभंगा जिले के अन्य एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। माना जा रहा है कि शाह की उपस्थिति मैथिली ठाकुर और पूरे एनडीए गठबंधन के लिए बड़ा राजनीतिक बल साबित होगी।

दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि गृह मंत्री की यह जनसभा न सिर्फ अलीनगर बल्कि पूरे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव का अवसर है। उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार इस सभा में मंच साझा करेंगे और एकजुटता का संदेश देंगे।

सूत्रों के अनुसार, सभा में दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, अलीनगर और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। इनमें जदयू के ईश्वर मंडल (दरभंगा ग्रामीण) और प्रो. विनय कुमार चौधरी (बेनीपुर), भाजपा के मैथिली ठाकुर (अलीनगर) और सुजीत कुमार सिंह (गौड़ाबौराम) शामिल हैं।

सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मंच, पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि शाह की रैली ऐतिहासिक होगी और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएगी।

भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने बताया कि पूरे क्षेत्र में रैली को लेकर भारी उत्साह है। कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और हर गांव से लोग बड़ी संख्या में सभा में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनसभा अलीनगर के विकास और एनडीए के विजयी अभियान की दिशा तय करेगी।