वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी जय सिंह राठौर के समर्थन में आयोजित सभा में पहुंचते ही तेज प्रताप के सामने राजद समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “लालटेन छाप जिंदाबाद” के नारे लगाए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कुछ आक्रोशित लोगों ने उनके काफिले को कुछ दूरी तक पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव बुधवार शाम करीब पांच बजे हीरानंद उच्च विद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वे हेलीकॉप्टर से आए थे, लेकिन समय अधिक बीत जाने के कारण हेलीकॉप्टर लौट गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे और एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद महुआ लौटने लगे।
वापसी के दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने तेज प्रताप के खिलाफ नारेबाजी की और वाहनों पर पत्थर फेंके जाने की भी बात सामने आई है।
इस घटना पर जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि सभा के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन लौटते वक्त राजद से जुड़े कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है। राठौर ने आगे आरोप लगाया कि “ये लोग 15 से 16 करोड़ रुपये में टिकट खरीदते हैं और चुनाव में 5 से 6 करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदने की कोशिश करते हैं। जब हार तय दिखती है, तो इस तरह की हरकतें करते हैं।”
उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।