सिवान (बिहार)। बिहार के सिवान जिले में एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे एक महिला डांसर से बातचीत को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला डांसर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला स्थित पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आई कुछ महिला डांसरें रह रही थीं। इन्हीं में से एक डांसर के संपर्क में एएसआई अनिरुद्ध कुमार थे। आरोपी इमरान अंसारी, जो उस महिला डांसर का पति है, ने अपनी पत्नी को अनिरुद्ध के साथ मोबाइल पर बातचीत करते देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रच डाली।

प्रोग्राम के बहाने बुलाया और खेत में की हत्या
दीपावली के दिन इमरान अंसारी की एएसआई अनिरुद्ध से झड़प भी हुई थी। इसके बाद उसने अपने साथियों राहुल कुमार, रंजन कुमार, समीर इदरीसी और संदीप सिंह के साथ मिलकर अनिरुद्ध को प्रोग्राम दिखाने के बहाने बुलाया। सिरसांव गांव के पास खेत में ले जाकर उन्होंने धारदार हथियार से गला रेतकर एएसआई की हत्या कर दी।

दो महिला डांसर समेत सात गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवान एसपी ने एसडीपीओ महाराजगंज की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया। तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने दो महिला डांसर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में नेपाल के बांके जिले के निवासी इमरान अंसारी और समीर इदरीसी शामिल हैं, जबकि राहुल कुमार यादव सिवान के दरौंदा का, और रंजन श्रीवास्तव व संदीप सिंह महाराजगंज जिले के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस ने मृतक एएसआई के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस हत्या ने स्थानीय पुलिस तंत्र को झकझोर दिया है और विभागीय स्तर पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।