महुआ (बिहार): 2016 बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय इस बार महुआ विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। असदुद्दीन ओवैसी 6 अक्टूबर को बच्चा राय के समर्थन में महुआ पहुंचकर प्रचार करेंगे।
फिलहाल महुआ सीट पर RJD के मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं। हालांकि 2025 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के भी इस सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। तेजप्रताप महुआ का दौरा भी शुरू कर चुके हैं।
ओवैसी की सभा की तैयारी
महुआ के गांधी मैदान में ओवैसी की सभा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बच्चा राय ने पूरे क्षेत्र में अपने नाम के साथ AIMIM उम्मीदवार के रूप में होर्डिंग्स लगवा दी हैं। ओवैसी के सीमांचल दौरे के दौरान AIMIM बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बच्चा राय का ओवैसी से परिचय कराया था और उसी समय महुआ में बड़ी सभा आयोजित करने का रूपरेखा तय की गई थी। इसके बाद से ही बच्चा राय ने प्रचार की तैयारियां शुरू कर दी थीं।
बच्चा राय का विवादास्पद पृष्ठभूमि
बच्चा राय वैशाली जिले के भगवानपुर के निवासी हैं और 2016 में बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी रहे हैं। वह VR कॉलेज के सचिव और प्रिंसिपल भी रह चुके हैं। इस कॉलेज की छात्रा रूबी कुमारी ने आर्ट्स परीक्षा में टॉप किया था, लेकिन मीडिया और जांच में यह घोटाला सामने आया। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर यह मामला उजागर हुआ और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके घर से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।
कानूनी मामले और राजनीतिक हलचल
2018 में ED ने बच्चा राय की करोड़ों की जमीन भी जब्त कर ली थी। इस मामले की सुनवाई अभी भी जारी है और बच्चा राय को जांच के दौरान कई महीने जेल में रहना पड़ा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AIMIM द्वारा बच्चा राय को मैदान में उतारना महुआ की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि विवादित पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चुनावी मैदान में उतरने से स्थानीय मतदाताओं में चर्चा शुरू हो गई है।