पटना। बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तथा महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव आमने-सामने आ गए। दोनों नेताओं का यह सामना पटना एयरपोर्ट के लाउंज में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप को देखते ही दोनों मुस्कुराते दिखाई दिए, हालांकि दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। उस समय तेज प्रताप यादव किसी मीडिया प्रतिनिधि को इंटरव्यू दे रहे थे।
इस मुलाकात से पहले तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें “लोकतंत्र का पाठ” पढ़ाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था, “हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है। न कोई पार्टी, न कोई परिवार, जनता ही मालिक है।”
तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच बढ़ती राजनीतिक दूरी के बीच एयरपोर्ट पर हुआ यह सामना एक बार फिर से राजद परिवार के भीतर की खींचतान को सुर्खियों में ले आया है।