बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 19 अहम एजेंडों को मंजूरी दी गई। बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों के Dearness Allowance (डीए) में 5% की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। इसके तहत 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाले डीए में छठवें केंद्रीय वेतनमान के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया गया है। वहीं, पंचम केंद्रीय वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए 466% से बढ़कर 474% हो जाएगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम कर्मचारियों की आमदनी में बढ़ोतरी और महंगाई को ध्यान में रखकर उठाया गया है। बैठक में कर्मचारियों के वेतनभोगी मामलों, पेंशन संशोधन और अन्य प्रशासनिक विषयों पर भी निर्णय लिया गया।