बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मजबूत स्थिति में दिख रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, एनडीए लगभग 162 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रहा है।

यदि ये रुझान अंतिम नतीजों में कायम रहते हैं, तो बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है। शुरुआती रुझानों ने गृह मंत्री अमित शाह के उस दावे को भी मजबूती दी है, जिसमें उन्होंने एनडीए के प्रचंड प्रदर्शन की भविष्यवाणी की थी।

अमित शाह की भविष्यवाणी होती दिख रही सच

चुनावी प्रचार के दौरान अमित शाह ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि एनडीए करीब 160 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाएगा। वर्तमान रुझान उसी दिशा की ओर संकेत कर रहे हैं।
बीते सप्ताह शाह ने उन कयासों को भी खारिज किया था, जिनमें एनडीए के भीतर मतभेदों की बात कही जा रही थी। उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम सहित सभी सहयोगी पूरी तरह एकजुट हैं, और जनता का समर्थन गठबंधन के साथ है।

महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा

रुझानों के अनुसार महागठबंधन को फिलहाल 77 सीटों पर बढ़त है। चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, कई सीटों पर मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है, लेकिन शुरुआत में एनडीए ने स्पष्ट बढ़त बना ली है।