बिहार। राज्य में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान में जुटे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता और अभिनेत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार के लिए बिहार में पहुंचीं। हालांकि, व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्हें थोड़ी फुर्सत मिली और उन्होंने पटना की सड़कों पर स्थानीय स्ट्रीट फूड का स्वाद लिया।

एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में स्मृति ईरानी को भाजपा सांसद अनिल बलूनी और अन्य पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे खाते देखा जा सकता है। उन्होंने ठेले वाले से हल्के मीठे गोलगप्पे देने की खास डिमांड भी की। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे और उनके साथ आए नेता स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहे हैं और जनता के बीच हंसी-मजाक करते नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, जिस ठेले के गोलगप्पे का स्वाद स्मृति ने लिया, उसके मालिक का संबंध मध्य प्रदेश से है और नाम बघेल है। यह जानकर स्मृति मुस्कुरा उठीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो स्मृति ईरानी इस समय लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। यह सीरियल टीआरपी में शीर्ष स्थान पर चल रहा है और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।