आरा में रविवार देर रात चुनावी रंजिश में हुई पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार को जब लाश लौटी तो जमकर बवाल हुआ। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को बीच सड़क रख जाम कर दिया। शहर के पुरानी पुलिस लाइन के पास आगजनी कर सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। लोगों के आक्रोश को देख मौके पर मौजूद टाउन थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

मौत के बाद गम-गुस्से में परिजन।

वार्ड 10 की प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप
30 दिसंबर शुक्रवार को आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 10 एमपी बाग के वार्ड पार्षद का परिणाम आने और प्रत्याशी राधना देवी की जीत के बाद हारी प्रत्याशी पार्वती देवी के बेटे और उनके समर्थक झुंझलाहट में थे। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही वह पड़ोस के युवक नितेश और उसके दोस्तों से नाराज चल रहे थे। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक हार से झुंझलाए प्रत्याशी पार्वती देवी के बेटे भीम लाल, उसके भाई समीर सहित उसके दोस्तों ने रविवार की देर रात विजयी प्रत्याशी राधना देवी के समर्थक नितेश समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी। 

इसी युवक को चुनावी रंजिश में मार डाला गया (फाइल फोटो)

ननिहाल में रहता था, घर वाले गम-गुस्से में
इस मारपीट में नितेश को गंभीर चोट आई, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में करने के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना के पारस अस्पताल में ही इलाज के दौरान मंगलवार सुबह नितेश की मौत हो गई। मृतक आरा स्थित अपने ननिहाल में रहता था। उसकी मौत से परिजन गम-गुस्से में हैं। मंगलवार दोपहर बाद उसका शव उसके घर आरा के नगर थाना के एमपी बाग पहुंचते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने पास की सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया। दोपहर बाद 3 बजे से शुरू हुआ जाम पांच बजे खत्म हो सका। इस बीच पुलिस लाचार नजर आई।