पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए अगले पांच वर्षों के लिए राज्य के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान गरीब, किसान, महिला, युवा और पिछड़े वर्गों को केंद्र में रखकर कई कल्याणकारी घोषणाएं की गईं।

राजग ने गरीब तबके के लिए ‘पंचामृत गारंटी’ की घोषणा की है, जिसके तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया गया है।

किसानों के लिए संकल्प पत्र में ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (₹6,000) के अतिरिक्त ₹3,000 प्रति वर्ष देगी। यानी अब किसानों को कुल ₹9,000 प्रतिवर्ष सहायता मिलेगी।

राजग ने अपने घोषणापत्र में 25 प्रमुख बिंदु शामिल किए हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया गया है। गठबंधन ने सरकार बनने पर एक करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता राशि देने का संकल्प लिया है। साथ ही हर जिले में फैक्ट्री स्थापित करने, राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क, 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से अधिक कुटीर उद्योग लगाने की योजना भी प्रस्तुत की गई है।

संकल्प पत्र में यह भी कहा गया है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा किया जाएगा। चार प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा मां जानकी की जन्मस्थली जनकपुरधाम को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।

गठबंधन ने फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना का भी ऐलान किया है। मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के लिए ‘जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना’ के तहत मछुआरों को ₹9,000 वार्षिक सहायता देने का प्रस्ताव शामिल है।

संकल्प पत्र का विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपारा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम के संरक्षक जीतनराम मांझी, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। संकल्प पत्र जारी करने से पहले एनडीए नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता में सम्राट चौधरी ने राजग के 25 प्रमुख संकल्पों का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि गठबंधन की प्राथमिकता राज्य के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।