बिहार सियासत में हलचल: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया

पटना: जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने सोमवार को पटना में एक प्रेसवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी बिहार के चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे। उस समय वह राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थे और साधु यादव के साथ उन्हें भी आरोपित किया गया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी और टीम ने सम्राट चौधरी से पूछताछ की थी, साथ ही उनका सैंपल भी लिया गया।

पीके ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव की सरकार ने साधु यादव को बचाने के लिए इस केस को बंद करवा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि या तो सम्राट चौधरी को गिरफ्तार किया जाए या उन लोगों को जेल से मुक्त किया जाए जिन पर हत्या का आरोप है।

सम्राट चौधरी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए
प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी पर छह लोगों की हत्या का आरोप है। मुंगेर में उन पर कांग्रेस नेता की हत्या का भी आरोप लगा था, लेकिन उन्हें नाबालिग होने के आधार पर राहत मिली थी। हालांकि, पूरी तरह बरी नहीं किया गया था। किशोर ने कहा कि यह मामला जनता के सामने है और पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने सम्राट चौधरी से सवाल किया कि क्या वह जनता को बताएंगे कि उनका नाम शिल्पी गौतम मामले में क्यों था और क्या सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी।

सदानंद सिंह हत्या मामला
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 1998 में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह समेत छह लोगों की हत्या का आरोप सम्राट चौधरी पर था। आरोप था कि उन्होंने बम विस्फोट कर हत्या की। इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा, लेकिन छह महीने बाद नाबालिग होने के कारण रिहा कर दिया गया। किशोर ने कहा कि पहली बार मंत्री बनने के बाद सम्राट पर उम्र में गड़बड़ी का भी आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा।

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि यदि उपमुख्यमंत्री इस मामले में स्पष्टता नहीं देंगे तो वह अगली बार सीबीआई की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here