बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के उपमुख्यमंत्री और प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के चुनावी काफिले को घेरने और विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजद समर्थकों ने मौके पर ‘विजय कुमार सिन्हा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और चप्पलों से हमला किया।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सिन्हा अपने चुनावी प्रचार के दौरान क्षेत्र में गुजर रहे थे। राजद समर्थकों ने allegedly उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को हटाया।
पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और फिलहाल स्थिति सामान्य है। मामले की जांच जारी है।