तारापुर (मुंगेर)। विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले तारापुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी आशीष आनंद ने भाजपा के उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का समर्थन करने की घोषणा की। इस फैसले की जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। प्रेस वार्ता में प्रदेश युवा भाजपा के उपाध्यक्ष और तारापुर विधानसभा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी राज तथा युवा भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम राज भी मौजूद थे।

आशीष आनंद ने कहा कि तारापुर के व्यापक विकास के प्रति सम्राट चौधरी की प्रतिबद्धता को देखते हुए जनता का झुकाव पहले से ही उनके पक्ष में है। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा के अनुसार बसपा ने भी भाजपा प्रत्याशी का समर्थन देने का निर्णय लिया। आनंद ने अपने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास की गति को और तेज करने के लिए सम्राट चौधरी के पक्ष में मतदान करें।

सियासी गतिविधियों के बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने तारापुर में सम्राट चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पहले सम्राट चौधरी के आवास पर जाकर उनसे भेंट की और जीत की शुभकामनाएं दी। पाल ने कहा कि सम्राट चौधरी ने बिहार में विकास की राजनीति को नई दिशा दी है और जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है।

इसके बाद उन्होंने बढ़ौनियां, सुपौर, जमुआ, नवगाई, मिलकी और बनहरा सहित कई गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने एनडीए के पक्ष में समर्थन की अपील की और क्षेत्र में विकास के लिए सम्राट चौधरी को वोट देने की बात कही।

इस घटनाक्रम से चुनावी माहौल और गरमा गया है, और सम्राट चौधरी के प्रचार में तेजी आ गई है।