सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार स्नेह लता कुशवाहा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को राजद समर्थकों और नाराज नागरिकों का विरोध झेलना पड़ा।
भाजपा नेता और गायक पवन सिंह बुधवार को जिले के तिलौथू से रोड शो की शुरुआत कर रहे थे। इसी दौरान राजद समर्थकों की एक टोली ने भीड़ में घुसकर लगातार ‘राजद जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिए। समर्थक पार्टी के झंडे लेकर वाहन के सामने खड़े हो गए, जिससे रोड शो कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।
सासाराम में महिलाओं की नाराजगी
तिलौथू से सासाराम तक रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और कई जगह लोगों ने पवन सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पवन सिंह ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।
हालांकि, पोस्ट ऑफिस चौक पर मौजूद महिलाओं ने गायक और नेता के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पवन सिंह को अपनी पत्नी ज्योति सिंह का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं की नाराजगी देखते हुए पवन सिंह का काफिला वहां से तेजी से आगे बढ़ गया। इस दौरान भीड़ में “जिंदाबाद-मुर्दाबाद” के मिश्रित नारे भी सुनाई दिए।
रोड शो के दौरान विरोध और नाराजगी के बावजूद पवन सिंह ने सासाराम में अपनी यात्रा जारी रखी और चुनाव प्रचार में जुटे रहे।