बिहारशरीफ: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच गुरुवार को अंबेर क्षेत्र में पर्ची बांटने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। वार्ड संख्या 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के पास चार भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी आरजेडी समर्थकों के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि “एसआई रवि कुमार आरजेडी समर्थक हैं और जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता मतदाताओं को सिर्फ वोटर स्लिप दे रहे थे, जिन पर नाम और बूथ नंबर लिखा था। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और धमकी दी कि ‘यहां काम नहीं करने देंगे, वोट नहीं डालने देंगे।’”
उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने चुनाव अधिकारियों से की है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

‘बीएलओ ने स्लिप नहीं दी, इसलिए हम खुद मदद कर रहे थे’
वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि कार्यकर्ता बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर मतदाताओं को स्लिप दे रहे थे। उन्होंने कहा, “बीएलओ द्वारा कई घरों में वोटर स्लिप नहीं पहुंचाई गई थी। इसलिए हम खुद मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्चियां तैयार कर बांट रहे थे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार ने चार लोगों को जबरन हिरासत में लिया, वोटर लिस्ट जब्त की और हाथापाई भी की।

डीएसपी ने कहा— मामले की जांच होगी
घटना के संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।