पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार की देर शाम इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार देर शाम पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सभी घटक दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा शेष है। उन्होंने कहा कि सीटों के तय होने के बाद भाजपा प्रत्याशियों की सूची चरणवार जारी की जाएगी।
जायसवाल ने यह भी दावा किया कि जल्द ही महागठबंधन के कई मौजूदा विधायक और प्रमुख नेता भाजपा में शामिल होंगे। उनके अनुसार, आने वाले दो दिनों में विपक्षी गठबंधन में बड़े पैमाने पर राजनीतिक फेरबदल देखने को मिलेगा।
इसी बीच, शुक्रवार देर रात दिलीप जायसवाल दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, उन्हें सीट बंटवारे की अंतिम सूची पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक और रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। इन बैठकों के बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे की संभावित घोषणा की खबर मिलते ही कई विधायक और टिकट के दावेदार दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उम्मीदवार चयन को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है।