मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव नट स्थान के पास शुक्रवार सुबह मिठाई दुकानदार और उनके पुत्र का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा (45 वर्ष) और उनके पुत्र प्रियांशु कुशवाहा (20 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रमोद कुशवाहा फिलहाल अपने परिवार के साथ जयनगर गांव में रह रहे थे और पियनिया बाजार में मिठाई की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी से भी जुड़े हुए थे।
परिवार के अनुसार, गुरुवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के बाद प्रमोद अपने बेटे के साथ बाइक पर निकले थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बेलघाट गांव के पास दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान घटनास्थल से एक खाली कारतूस, मृतकों की बाइक और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
स्थानीय लोगों के बीच इस दोहरे हत्याकांड को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        