परबत्ता (खगड़िया)। स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने परबत्ता थाने में राजद के विधायक व परबत्ता विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार के खिलाफ वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी देने का आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने अपने मोबाइल नंबर 9534865122 पर विधायक के फोन नंबर 7762091144 से कई बार कॉल आकर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।

अरविंद के अनुसार, मोबाइल पर की गई बातचीत में विधायक ने उनसे तीखा लहजा अपनाते हुए प्रश्न किया कि ‘‘मेरे आदमी मिथिलेश चौधरी के विरुद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव क्यों भेजा गया’’ और इसे लेकर उन्हें गंभीर परेशानियों की चेतावनी दी गई। थानाध्यक्ष ने सुनाये अनुसार यह भी रिकॉर्ड कराया कि बार-बार कॉल कर कहा गया कि इस काम का अंजाम उन्हें भुगतना होगा।

शिकायत में थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि ऐसी धमकियों का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर एक सरकारी अधिकारी को दबाव में लाना था। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा आ सकती है और यह शहरी प्रशासनिक कार्यों पर प्रतिकूल असर डालने वाला है।

अरविंद ने यह भी आशंका जताई है कि उनके खिलाफ किसी प्रकार का षड़यंत्र रचा जा सकता है और उन्हें मानसिक तथा शारीरिक हानि पहुँचाने की कोशिश हो सकती है। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संबंधित कॉल लॉग और वॉट्सऐप संदेशों की फोरेंसिक जांच के लिए स्टेप्स उठाने के संकेत दिए हैं।

इस मामले में विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे बात के लिए उपलब्ध नहीं हुए; अतः उनका पक्ष अभी दर्ज नहीं किया जा सका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की सत्यता की तह तक जांच करने का दावा किया गया है।

स्थानीय राजनीतिक गलियारे में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और चुनाव की पृष्ठभूमि में ऐसे आरोपों से हलचल बढ़ गई है। इंतजार है कि जांच से क्या तथ्य उभर कर आते हैं और अगला कदम क्या होगा।