बिहार। वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी निजी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, सायरन और फ्लैश लाइट लगाई थी। यह कार्रवाई महुआ के अंचलाधिकारी मनी कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई।
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। वीडियो में तेज प्रताप यादव की रैली के दौरान एक व्यक्ति को उनकी पार्टी का झंडा लहराते हुए पुलिस स्कॉर्ट के साथ देखा गया था। आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी प्रत्याशी को प्रचार के दौरान पुलिस वाहन या सुरक्षा स्कॉर्ट की अनुमति नहीं होती।
इस मामले के बाद पुलिस ने तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर छापेमारी भी की। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान संदिग्ध वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासन के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) का गठन किया था। उन्होंने 16 अक्टूबर को महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया था और इस दौरान वे अपनी दादी की तस्वीर लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।
गौरतलब है कि तेज प्रताप की पार्टी ने अब तक 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें वे स्वयं महुआ सीट से मैदान में हैं। चुनावी हलचल के बीच अब यह मामला उनके लिए नई राजनीतिक चुनौती बन गया है।