पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, मुखिया प्रतिनिधि पर बरसाई गोलियां

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। ताजा मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो अन्य लोगों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी।

टूर्नामेंट के दौरान चली गोलियां

यह हमला बुधवार रात उस समय हुआ जब अंजनी सिंह कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पुरस्कार वितरण चल रहा था, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और अंजनी सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

हमले में गंभीर रूप से घायल अंजनी सिंह को पहले विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, उनके साथ घायल हुए राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, मिले अहम सुराग

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों को भागते देख स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर रहे दो लोगों को भी गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक, एक मैगजीन और छह गोली के खोल बरामद किए हैं।

पहले से मिल रही थी धमकियाँ

बताया जा रहा है कि अंजनी सिंह पहले दो बार पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार उन्होंने अपनी पत्नी ममता देवी को चुनाव में उतारा था, जो सैदाबाद पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं। अंजनी सिंह को पिछले एक महीने से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस और स्थानीय डीएसपी को लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।

आरोपियों के नाम लिए गए

हमले के बाद घायल अंजनी सिंह ने बयान में विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ कुछ होता है, तो इसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे।

पुलिस कर रही जांच

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार, तीनों घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, एक मैगजीन और छह खोखे बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here