बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह एक भयंकर रेल हादसे में चार लोगों की जान चली गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कसबा क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेलखंड के पास हुई, जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तेज रफ्तार में पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा सुबह लगभग साढ़े चार बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़े मिले। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में जुटी है।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि पांचों युवक दुर्गापूजा के मेले से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस के लिए यह हादसा एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि ट्रेन की उच्च गति और हादसे की भीषणता के कारण घटनास्थल पर सबूत जुटाना कठिन हो रहा है।