पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

एक भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आपा खो दिया और दोनों की निर्मम हत्या कर दी।

दोहरे हत्याकांड से सनसनी

गुरुवार की रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आपराधिक पृष्ठभूमि का था, जबकि लड़की हाई स्कूल की छात्रा थी।

हथौड़ा बना हत्या का हथियार

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद कर लिया है। साथ ही, मृतका के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

लगातार विरोध के बावजूद मुलाकात

परिजनों के अनुसार, युवक अक्सर लड़की से मिलने उसके घर आता था। परिवार वाले लड़के की आपराधिक छवि के कारण इस रिश्ते का विरोध करते थे और उसे कई बार चेतावनी भी दी गई थी।

भाई ने उठाया खौफनाक कदम

इसके बावजूद, युवक छुप-छुपाकर लड़की से मिलता रहा। गुरुवार की रात, जब भाई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, तो उसने गुस्से में आकर हथौड़े से पीट-पीटकर दोनों की जान ले ली।

पुलिस की जांच जारी

चकिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।