पटना। बिहार की राजनीति में पूर्व RJD नेता रोहिणी आचार्य के खुलासों के बाद हलचल बढ़ गई है। अपने घर से बाहर निकलने के बाद रोहिणी ने मीडिया से बात की और अपने पक्ष की सफाई दी।
रोहिणी ने कहा कि वह केवल अपने भाई से अलग हुई हैं, जबकि उनके माता-पिता और बहनें उनके साथ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जो कहा, वह पूरी तरह सच है और किसी तरह की कोई झूठी जानकारी नहीं दी गई।
पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि अब इन मुद्दों के जवाब तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज से पूछे जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे और उनके माता-पिता व बहनें उनके लिए भावुक हो रही थीं।
रोहिणी ने कहा, "मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा परिवार मिला। जिस घर में भाई हैं, वहां भाईयों का योगदान भी होना चाहिए। क्या सारा बलिदान सिर्फ बेटी को देना होगा? जब बेटी सवाल उठाए, तो यही कहा जाए कि 'तुम ससुराल जाओ, तुम्हारी शादी हो गई है।'"
उन्होंने आगे बताया कि अब वह अपने ससुराल, मुंबई जा रही हैं, क्योंकि उनके परिवार और सास उनकी चिंता कर रहे हैं और उन्हें वहां बुलाया है।