बिहार सरकार ने फिर से कई आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है। इस बार स्थानांतरण सूची में कंवल तनुज, जितेन्द्र गुप्ता, कृष्ण चन्द्र गुप्ता, आलोक कुमार और निशांत सिहारा जैसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
2010 बैच के आईएएस अधिकारी कंवल तनुज को अब लघु जल संसाधन विभाग से योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गुप्ता को बिहार सरकार के वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे बिहार राज्य योजना परिषद के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे।
2023 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण चन्द्र गुप्ता को गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वे इससे पहले लल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में पदस्थापित थे।
2007 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी पुनः सौंपी गई है। वे फिलहाल श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे।
वहीं, 2022 बैच के आईएएस अधिकारी निशांत सिहारा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
इस तरह बिहार सरकार ने अपने प्रमुख आईएएस अधिकारियों की नियुक्तियों और विभागीय जिम्मेदारियों में बदलाव कर प्रशासनिक ढांचे को और प्रभावी बनाने की कोशिश की है।