पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन को भेजी गई सूचना के अनुसार परिचालन कारणों से कुल आठ उड़ानों—चार आगमन और चार प्रस्थान—को निरस्त किया गया है।
हवाई अड्डा निदेशक सी.पी. द्विवेदी ने बताया कि इंडिगो को देशभर में कुछ तकनीकी और परिचालन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते कई जगह उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं। इसी कारण 15 दिसंबर तक चुनिंदा उड़ानों को रद्द रखा जाएगा।
आगमन उड़ानों पर असर
रद्द की गई आगमन उड़ानों में बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई से पटना आने वाली इंडिगो की उड़ानें शामिल रहीं। निर्धारित समय पर यात्रियों के न पहुंच पाने से एयरपोर्ट पर प्रतीक्षा कर रहे परिजनों और यात्रियों को परेशानी हुई।
प्रस्थान उड़ानें भी रद्द
इसी तरह पटना से बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की चार उड़ानें भी निरस्त कर दी गईं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
यात्री आवाजाही का आंकड़ा
हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक 12 दिसंबर को पटना एयरपोर्ट से कुल 64 विमानों का आवागमन हुआ, जिनमें 32 आगमन और 32 प्रस्थान उड़ानें शामिल थीं। इस दौरान कुल 10,204 यात्रियों ने सफर किया। हालांकि, तकनीकी और परिचालन कारणों से आठ उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
अचानक उड़ानें निरस्त होने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली, वहीं एयरलाइन प्रबंधन स्थिति को जल्द सामान्य करने के प्रयास में जुटा हुआ है।