बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहले ही संकेत दे दिया था कि वह राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
गुरुवार को प्रशांत किशोर ने पार्टी की बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया। इस सूची में पटना की चर्चित कुम्हरार सीट से लेकर दरभंगा, मांझी और सुल्तानगंज जैसी सीटें शामिल हैं। पार्टी की ओर से मांझी विधानसभा सीट से वाई. वी. गिरी, दरभंगा से आर. के. मिश्रा, करगहर से रितेश पांडेय और पटना की कुम्हरार सीट से के. सी. सिन्हा को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा सुल्तानगंज से इंजीनियर राकेश, शिवहर से नीरज सिंह, सहरसा से किशोर कुमार मुन्नाजी, छपरा से जे. पी. सिंह और समस्तीपुर से चेतना झांब को उम्मीदवार बनाया गया है।
हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रशांत किशोर खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं। गौरतलब है कि किशोर पहले भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यू) के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम कर चुके हैं। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को तारीखों की घोषणा के बाद जन सुराज पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसने अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी है।