बिहार सरकार में ग्रामीण विकास और परिवहन मंत्री व जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा है कि यूपी के कार्यकर्ता निराश हैं और उन्हें एनडीए में अपेक्षित महत्व नहीं मिल रहा। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर राज्य सरकार से चर्चा करेगी।
उन्होंने बताया कि यूपी में पार्टी का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं होने के बावजूद अन्य राज्यों से राज्यसभा सदस्य हैं। इसके बावजूद, यूपी से संबंधित निर्णय पार्टी ही लेगी। उन्होंने पुष्टि की कि JDU आगामी पंचायत चुनावों में भाग लेगी और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार उतारने पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। मंत्रिमंडल पर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ही फैसला लिया है। नीतिश कुमार के पुत्र के राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि जनता निर्णय लेगी।
प्रदेश प्रभारी ने यह भी बताया कि आज से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने संगठन की समीक्षा करते हुए कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। हाल ही में कुछ घटनाओं में कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है। प्रत्येक जिले और विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे ताकि संगठन मजबूत हो सके।
जहरीले सिरप कांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नाम की जांच और उनके पार्टी पद पर होने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि वे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते और जांच के बाद जानकारी देंगे। राज्य अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में नहीं हैं और किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
बैठक में हर जिले में प्रभारी नियुक्त करने और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी फिलहाल अकेले चुनाव की तैयारी कर रही है और गठबंधन पर पार्टी का निर्णय मान्य होगा।