रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के नौहट्टा में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से पहुंचे। सभा की शुरुआत में खरगे ने जनता से माफी मांगते हुए देरी का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डाल दिया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा कारणों से उन्हें करीब दो घंटे रोकना पड़ा, जिससे उनका कार्यक्रम प्रभावित हुआ।
खरगे ने नौहट्टा बीआरसी मैदान में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मोदी और उनके सहयोगी अमित शाह झूठ बोलने में संकोच नहीं करते। खरगे ने कहा, "मोदी जी ने किसानों को हर साल दो करोड़ रुपये देने और गरीबों को एक करोड़ घर देने का वादा किया, लेकिन इनमें से किसी का पालन नहीं हुआ।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार की मौजूदा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी और पलायन की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी रोज़गार के लिए मुंबई, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों का रुख करने को मजबूर हैं।
खरगे ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि नौ बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद बिहार में विकास नहीं हुआ। उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार मंगल राम को जिताने की अपील करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए यह जनसभा महत्वपूर्ण है।
सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रामकृष्ण ओझा, सांसद मनोज राम, शैलेश पांडेय, अजीत तिवारी, सुभद्रा सिंह, देवेंद्र यादव, उदय सिंह, विंध्याचल यादव और रामनाथ मिश्रा शामिल थे।