लालगंज: पुलिस ने लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी और लालगंज विधानसभा से राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को हत्या की धमकी देने वाले आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
करताहां थानाध्यक्ष कुणाल आजाद ने बताया कि आरोपी रंधीर कुमार, पिता-राजेंद्र कुंवर और उसके भाई रंजीत कुंवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या की धमकी रंजीत कुंवर ने मोबाइल फोन के माध्यम से दी थी। वह वर्तमान में हैदराबाद में रह रहा है और पहले हाजीपुर में हत्या और हैदराबाद में दुष्कर्म के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।