राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच चुके हैं। वह 9 माह बाद अपने घर लौटे हैं। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर फूलों की बारिश भी की। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखी गई। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी एहतियात बरतने को कहा है।

एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त लालू प्रसाद व्हील चेयर पर बैठे दिखे। वह मास्क लगाए थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से निकलकर लालू प्रसाद सीधे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। आवास के बाहर भी राजद समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई। 9 माह के बाद राजद सुप्रीमो को देखकर कई कार्यकर्ताओं के आंख से आंसू छलक गए। लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया। इधर, लालू के आगमन को देखते हुए राबड़ी आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साफ सफाई के भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल लालू परिवार में से किसी ने मीडिया से बातचीत नहीं की।

Lalu Yadav: RJD supremo reached Patna, TejPratap-Tejashwi also seen together, welcomed with rain of flowers

बिहार की कोई गतिविधि लालू से छिपी नहीं
लालू के आसपास रहने वाले बताते हैं कि बिहार की हर गतिविधि से राजद अध्यक्ष लगातार अपडेट रह रहे हैं। उन्हें मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों की भी पूरी जानकारी है और प्रावधान बदल कर बाहुबली पूर्व सांसद  आनंद मोहन की हुई रिहाई से जुड़ा हर अपडेट भी वह रख रहे हैं। पटना आने के बाद इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे, हालांकि बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या ने उन्हें  सामाजिक दूरी का पालन करने की ताकीद की है। बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 169 नए पॉजिटिव केस मिले। इसमें सबसे अधिक 99 कोविड पॉजिटिव पटना में मिले। वहीं राज्य में 856 एक्टिव केस हैं जबकि पटना में अब 459 केस एक्टिव है। ऐसे में राजद अध्यक्ष के आसपास सबसे बड़ा खतरा कोरोना संक्रमण का ही रहेगा।