आरा। पटना-मुगलसराय रेलखंड पर जमीरा हाल्ट के पास शनिवार देर रात शराब तस्करों ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि इस घटना में सभी जवान सुरक्षित रहे। गोलीबारी के कारण कुछ देर के लिए यात्रियों और रेलकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
दानापुर आरपीएफ के जवान संजीव कुमार ने मुफस्सिल थाना आरा में अज्ञात दस अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौके से रेलवे ट्रैक के पास तीन खोखा भी बरामद हुए हैं।
घटना रात 11.53 बजे हुई। सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद बिहार से जोगबनी की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की एक बोगी में शराब तस्कर यूपी की ओर जा रहे थे। एस्कॉर्ट पार्टी के जवान ट्रेन के साथ दिलदार नगर से सफर कर रहे थे। जमीरा हाल्ट के पास शराब तस्करों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया।
जवानों ने तुरंत बोगी के गेट खोलकर टार्च की रोशनी में देखा तो लगभग दस हथियारबंद बदमाश पिस्टल लिए खड़े थे। पकड़ने की कोशिश करने पर तस्करों ने झाड़ियों में छिपकर फायरिंग शुरू कर दी। एस्कॉर्ट पार्टी ने सतर्कता बरतते हुए मोर्चा संभाला, जिसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर कंट्रोल और रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुट गए। आरा सदर एसडीपीओ-वन राजकुमार साह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दानापुर रेल डीएसपी कंचन राज और जीआरपी थाना प्रभारी जगरानी कुमारी ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वारदात शराब तस्करों के दो गैंग के बीच की आपसी टकराहट से हुई। पटना जिले के तस्कर ट्रेन में शराब लेकर सवार थे, जबकि भोजपुर के सहयोगी यूपी सीमा से ट्रेन की बोगी में सवार होकर रेकी कर रहे थे। जमीरा हाल्ट के आउटर पर शराब छीनने की कोशिश के दौरान दोनों गैंग आमने-सामने आए और इसी बीच फायरिंग की घटना हुई।