पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर पंचवटी से कन्हौली जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहनबढ़ियाम निवासी राजेश साहू के 22 वर्षीय बेटे शिवम कुमार साहू उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वारदात बीती रात की बताई जा रही है।
शिवम जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता था और घटना के समय किसी ग्राहक को खाना पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और बेहद नजदीक से सिर में गोली मार दी। मौके से उसकी बाइक भी गायब पाई गई है, जिससे लूट या सुनियोजित हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार और अपर थानाध्यक्ष दीपू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिवम का आपराधिक इतिहास रहा है। करीब तीन साल पहले वह आर्म्स एक्ट और लूट के एक मामले में जेल भी जा चुका है। इस हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।
फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने भी देर रात घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल सुरागों की जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।