पटना: बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बीच बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है, जिसमें विभिन्न विभागों और प्रमंडलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रौशन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

वहीं, 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव अब केवल मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबाहन विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वह उच्च शिक्षा और शिक्षा विभाग, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना और बिहार स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। अब उन्हें सभी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

अवनीश कुमार सिंह, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, अब भागलपुर प्रमंडल की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसी तरह, 2010 बैच के अधिकारी कौशल किशोर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वह इससे पहले दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त थे।

2011 बैच के आईएएस अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे को बिहार पटना सिविल विमानन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि वह बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

सबसे बड़े फेरबदल में, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु कुमार राय को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर और सारण प्रमंडल, छपरा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे, जबकि वह अब भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त नहीं रहेंगे।

सरकार का यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और प्रमुख विभागों और प्रमंडलों में फोकस्ड गवर्नेंस सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत किया गया है।