मधुबनी और गया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनता से एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील की। उनकी सभाओं में भारी भीड़ जुटी।

डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है और देश का राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है। उन्होंने देश में सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों के विकास का हवाला देते हुए कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और उज्जैन में बाबा महाकाल का महालोक विकसित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता कुछ मामलों में मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि मतदान का अधिकार उनके पास सुदर्शन चक्र के समान है और इसे जिम्मेदारी से प्रयोग करना चाहिए।

डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश और बिहार के विकास की तुलना करते हुए कहा कि एनडीए के नेतृत्व में ही राज्य और देश में ठोस विकास संभव है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार के समर्थन की अपील की।

भोजपुरी और मिथिला भाषी क्षेत्रों में उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वोटिंग के दिन अपने मत का सही उपयोग करें और लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लें।