मोहनिया विधानसभा सीट पर महागठबंधन के लिए बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिससे वे बिना चुनाव लड़े ही हार गई हैं। तेजस्वी यादव ने इस सीट से श्वेता सुमन को अपना प्रत्याशी बनाया था।

श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनके नामांकन को राजनीतिक वजहों से रद्द किया गया जबकि जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार गीता पासी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया।

श्वेता सुमन ने कहा, “मेरे नामांकन में सभी नियमों का पालन किया गया था, फिर भी उसे रद्द कर दिया गया। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और मेरे साथ अन्याय हुआ है। मैं चुनाव आयोग से न्याय की मांग करती हूं।”

इस मामले पर अब तक निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती और आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण घटना मान रहे हैं।